Thomas Alva Edison... The Secret Success Formula Of Thomas Alva Edison Which Inspire & Educate You.

The  Secret Success Of Thomas Alva Edison.

About Thomas Alva Edison:-


Thomas Alva Edison was an American inventor and businessman who has been described as America's greatest inventor. He developed many devices in fields such as electric power generation, mass communication, sound recording, and motion pictures. 

Born:- 11 February 1847, Milan, Ohio, United States

Died:- 18 October 1931, West Orange, New Jersey, United States.

Inventions:- Quadruplex telegraph, Phonograph, Incandescent light bulb, AC, Tasimeter, Kinetoscope, Film.

Children:- Charles Edison, Theodore Miller Edison, Thomas Alva Edison Jr.

____________________________________________

Five Secrets Success Of Thomas Alva 
Edison.

____________________________________________

थॉमस अल्वा एडिसन की सफलता का रहस्य ।।

1:- असफलता का मतलब हारना नहीं होता !!

Failure Doesn't Mean Losing.

एडिसन ने अपने जीवन में कई बार असफलता का सामना किया लेकिन उन्होंने कभी भी जीवन में हार नहीं मानी । जब वे बल्ब का आविष्कार कर रहे थे तब उन्हें उसे बनाने में हजारों बार असफलता का सामना करना पड़ा था । इस दुनियां में 85% लोग ऐसे होते हैं जो एक असफलता मिलने के बाद ही खुद को असफल मान लेते हैं और दुबारा कोशिश ही नहीं करते । वे ये नहीं सोचते कि असफल होना हारना नहीं बल्कि उस काम में कुछ सीखना होता हैं !!

____________________________________________

2:- हर समय व्यस्त होने का बहाना ना करे !!

Don't Pretend To Be Busy All The Time.

इस दुनियां में बहुत सारे लोगों की यह कॉमन चीज होती है की उनके पास Time  ही नहीं हैं का बहाना होता है । अगर हमें किसी से मिलना हो या अगर किसी Family Function में जाना  हो या दोस्त को फोन करना हो तो हम डायलॉग मारते है कि मेरे पास तो टाइम ही नहीं हैं । लाइफ बहुत बिज़ी चल रही है । यह सब बहाना होते हैं । व्यस्त होने का मतलब हकीकत में हमेशा काम होना नहीं होता । हमें अपने काम पर ध्यान जरूर देना चाहिए पर साथ साथ हमें उन लोगों को भी समय देना चाहिए जो हमारे जीवन में Important होते हैं !!

____________________________________________

3:- बड़ी सफलता के लिए कड़ी मेहनत करे !!

Work Hard For Big Success.

इस दुनियां में कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं हैं। अगर आपको किसी क्षेत्र में या अपने काम में बड़ी सफलता पानी है तो कड़ी मेहनत करना सीख जाइए। यहां कड़ी मेहनत का मतलब वह मेहनत नहीं को सिर्फ Hard Work कहलाती है या जो Physically होती है बल्कि कड़ी मेहनत अपने काम के प्रति होनी चाहिए। आप जो भी काम करते हैं उसे Better करने के लिए। बेहतर रिज़ल्ट देने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी !!

____________________________________________

4:-  कभी हार मत मानो !!

Never Give Up.

एडिसन का कहना था कि जीवन में असफल व्यक्तियों में कई वे लोग होते हैं जिन्हें इस बात का पता नहीं होता है कि जब उन्होंने हार मानी तो उस समय वे सफलता के कितने करीब थे। यह ऐसे चीज है जो हर किसी के पास नहीं होती। कई बार हम अपने लक्ष्य के बहुत ही करीब होते हैं और वहीं पर हम हार मान लेते हैं। क्या हम इसे असफलता कहेंगे नहीं ! हमें जब तक सफलता मिले नहीं तब तक रुकना नहीं चाहिए और लगातार अपने कोशिश और Effort को लगाना चाहिए !!

____________________________________________

5:-  सीखते रहो बढ़ते रहो !!

Keep Learning And Growing.

एडिसन का कहना था हम किसी चीज के बारे में 1% के दस लाखवें हिस्से के बराबर भी नहीं जानते हैं। मतलब अगर हम कोई करते है या किसी चीज को देखते हैं तो हम उस चीज के बारे में 1% के दस लाखवें हिस्से के बराबर ही सीखते है। अगर हम किसी काम को 25% भी अच्छी तरह से सीख जाते है तो हम उस काम में मास्टर बन सकते हैं, पर दिलचस्प बात यह है कि इतना कुछ कोई सीखना नहीं चाहता। सबको काम नहीं बल्कि आराम की लाइफ चाहिए !!

____________________________________________

More About Thomas Alva Edison:- 

Edison was raised in the American Midwest; early in his career he worked as a telegraph operator, which inspired some of his earliest inventions.

 In 1876, he established his first laboratory facility in Menlo Park, New Jersey, where many of his early inventions were developed. 

He later established a botanic laboratory in Fort Myers, Florida in collaboration with businessmen Henry Ford and Harvey Firestone, and a laboratory in West Orange, New Jersey that featured the world's first film studio, the Black Maria. 

He was a prolific inventor, holding 1,093 US patents in his name, as well as patents in other countries.

Final words:-

मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!

You Can Also Reach Me:-


Follow Me On Facebook

Follow Me On Instagram

Follow Me On YouTube

Follow Me On Twitter

Author Bio:-

हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं 

मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल http://akcmotivation.blogspot.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..

धन्यवाद।

Thank You So Much

Related Topics:-

Motivational Quotations
Inspirational Quotations
Motivational Shayari
Inspirational Shayari
Business Quotes
Life Quotes
Success Quotes
Motivational Thoughts

Post a Comment

2 Comments

Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.