50+ Motivational Quotes In Hindi To Inspire You Today.
पहचान क्या होती है दुनियां को हम बताएंगे,
बिना नाम के आए थे बिना नाम किए नहीं जाएंगे ।।
![]() |
AKC MOTIVATION |
Now it's Time To Present a Top 50 Best Motivational Thoughts To Motivate You, To Inspire You, To Educate You, For Uplift You And For A Good Meaningful Life.
Motivational Quotes For Students
सफलता की लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है,
सैलाब उमड़ता है जीत जाने के बाद ।।
Motivational Quote #2
बेशक अतीत को बदला नहीं जा सकता,
पर भविष्य तो हमारे हाथ में है ।।
Motivational Quote #3
यदि अंधकार से लडने का संकल्प कोई कर लेता है,
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है ।।
Motivational Quote #4
सोच को अपनी ले जाओ शिखर पर,
ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाए,
ना बनाओ अपने सफर को किसी कश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से कि तूफान भी रुक जाए ।
Motivational Quote #5
जब ज़िन्दगी तुम्हें दोबारा मौका दे तो,
पुरानी गलतियों को दोहराने की गलती कभी मत करना ।।
Motivational Quote #6
नए ज्ञान को प्राप्त करने के लिए भूखे रहो,
मूर्ख बनो।
Motivational Quote #7
इंसान सफल तब होता है जब वो दुनियां को नहीं बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है ।।
Motivational Quote #8
कभी भी एक हार को अंतिम हार के साथ भ्रमित न करें।।
Motivational Quote #9
समय और स्थिति कभी भी बदल सकती है अतः
कभी भी किसी का अपमान ना करें
और ना ही किसी को छोटा समझें,
आप शक्तिशाली हो सकते है पर
समय आपसे भी शक्तिशाली है ।।
Motivational Quote #10
आपका लक्ष्य आपके मेहनत करने के तरीके से पता चलता है ।।
Motivational Quote #11
समर्पण व लगातार प्रयास से साधारण व्यक्तित्व असाधारण कार्य कर सकता है
Motivational Quote #12
किताबें रट कर आज तक
किसी ने कुछ बड़ा नहीं किया है ,
इसलिए किताबों को राटीये मत उसे समझिए।।
Motivational Quote #13
सफलता का मिलना तय है
देखना तो यह है कि,
आप उसकी कितनी कीमत चुकाने को तैयार है ।
Motivational Quote #14
थोड़ा थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लागते रहना।
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को खुलने में वक़्त लगता है ।
Motivational Quote #15
आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है ,
जब आप अपने गलतियों को स्वीकार करते हैं।।
Motivational Quote #16
कोई साथ दे ना दे तू चलना सीख ले,
हर आग से हो जा वाकिफ तू जलना सीख ले,
कोई रोक नहीं पाएगा बढ़ने से तुझे मंजिल की तरफ,
हर मुश्किल का सामना करना तू सीख ले ।
Motivational Quote #17
आलसी रवैया अपनाकर कोई महान नहीं बन सकता ।।
Motivational Quote #18
उठो! उन सभी इच्क्षाओं से मुक्त हो जाओ,
जो तुम्हारा प्रगति रोकते है और अपने उद्देश्य की तरफ बढ़ो।।
Motivational Quote #19
अपनी मंजिल तक वहीं लोग पहुंचा करते है जो कड़ी धूप में छांव नहीं मंजिल ढूढते है ।।
Motivational Quote #20
उम्र थका नहीं सकती ठोकरें गिरा नहीं सकती,
अगर जीतने की जिद हो तो परिस्थितियां हरा नहीं सकतीं।।
Inspirational Quotes #21
फ़िक्र मत करो अगर आपसे सब कुछ छीना भी जाए मगर,
दुनिया की कोई भी ताकत आपकी बुद्धि और अनुभव को नहीं छीन सकती ।।
Inspirational Quotes #22
हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है,
हर रात के बाद एक सवेरा होता है,
मुसीबत देख कर दर जाते हैं लोग,
लेकिन हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है ।।
Inspirational Quotes #23
अपनी खराब आदतों पर विजय हासिल करना,
सफलता की ओर बढ़ाया गया सबसे बड़ा कदम होता है ।।
Inspirational Quotes #24
असफलता हारने वालों को हरा देती है
और विजेताओं को प्रेरित करती है ।।
Inspirational Quotes #25
फर्क इससे नहीं पड़ता कि अभी तक आपने क्या किया,
फर्क इससे पड़ता है कि अब आप क्या करने वाले है ।।
Inspirational Quotes #26
हर किसी के अंदर अपनी ताकत और अपनी कमजोरी होती है,
मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती और शेर पानी में राजा नहीं बन सकता ।।
Inspirational Quotes #27
जो सफर की शुरुआत करतें है,
वो मंजिल को पार करते है,
एक बार चलने का हौसला तो रखो,
मुसाफिरों का तो रास्ते भी इंतजार करते है
Inspirational Quotes #28
अगर ज़िन्दगी से कुछ पाना है तो हारना भी सीख लो,
अगर हार जाओ तो संभलना भी सीख लो,
यूंही नहीं मिलती मंजिल आसानी से,
मंजिल अगर पाना है तो जिद करना भी सीख लो।।
Inspirational Quotes #29
ना थम, ना हार, मुस्कुरा और चला चल,
जी यह जीवन कुछ इस तरह की लाखों की मिसाल बना ।।
Inspirational Quotes #30
हर सफलता जी शुरुआत
मै कर सकता हूं
से होती है।।
Inspirational Quotes #31
समय रहते खुद को बदल लें,
नहीं तो फिर बाद में समय खुद को बदलने का मौका नहीं देगा।।
Inspirational Quotes #32
सपनों की उड़ान धरती से ही भरनी होगी,
ये मेहनत आज नहीं तो कल करनी ही होगी।
रातों को सवेरा और सवेरे को रात बनाना ही होगा,
जहां पहुंचने की सोच रहे हो तुम उसका रास्ता तुम्हे खुद ही बनाना होगा ।।
Inspirational Quotes #33
शुरू करने के लिए आपको महान नहीं होना चाहिए,
लेकिन शूरू करके ही आपको महान बनाना पड़ेगा ।।
Inspirational Quotes #34
शिक्षक वह नहीं को छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन थूसें, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो
उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार रहे ।।
Inspirational Quotes #35
जीवन साइकिल है
संतुलन में रहने के लिए आगे बढ़े ।।
Inspirational Quotes #36
इस अफसोस के साथ मत उठो की कल तुम कुछ हासिल नहीं कर पाए।
ये सोचते हुए जागो की आज तुम क्या हासिल कर सकते हो।
Inspirational Quotes #37
किसी बुद्धिमान लोगों का असली संकेत ज्ञान नहीं,
बल्कि उनकी कल्पना है ।।
Inspirational Quotes #38
जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है जो इसे इसके बाद भी रहे ।।
Inspirational Quotes #39
समय के साथ हो रहे बदलावों के लिए खुद को तैयार करें,
सफलता जरूर मिलेगी।।
Inspirational Quotes #40
ज़िन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियां चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है ।।
Educational Quote #41
अगर आप हाथ पर हाथ रखकर अच्छे वक़्त का इंतजार कर रहे हो,
तो अच्छा वक़्त भी टांग पर टांग रखकर आपकी मेहनत का इंतजार कर रहा है ।।
Educational Quote #42
इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते है,
आप क्या बोलते है, आप क्या सुनते है,
फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या मानते है
क्योंकी जो आप मानते है आज नहीं तो कल आप वो बन जाते है।।
Educational Quote #43
एक दिन नहीं होगा
लगे रहोगे तो एक दिन जरूर होगा ।।
Educational Quote #44
आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी हो,
परन्तु जीवन का आनंद तो मानसिक स्थिति पर निर्भर करती है ।।
Educational Quote #45
जिस दिन से चला हूं मेरी मंजिल पे नज़र है,
आंखो ने कभी मिल का पत्थर नहीं देखा ।।
Educational Quote #46
वजह तलाश करो हार जाने की,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा ।।
Educational Quote #47
जीवन में कुछ बड़ा मिल जाए तो छोटे को कभी मत भूलना,
क्योंकी जहां सुई का काम हो,
वहां तलवार काम नहीं करती ।।
Educational Quote #48
इम्तिहान होगा हर मोड़ पर,
हार कर मत बैठ जाना किसी मोड़ पर,
तकदीर बदल जाएगी अगले मोड़ पर,
तुम अपने मन की आवाज़ सुनो।।
Educational Quote #49
तुम में की आवाज सुनो,
ज़िंदा हो ना समशन बनो,
पीछे नहीं आगे देखो,
नई शुरुआत करो।।
Educational Quote #50
हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है ।।
THE END
Final words:-
मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!
You Can Also Reach Me:-
Author Bio:-
हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं
मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल http://akcmotivation.blogspot.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..!!
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.