Top 50 Motivational Quotes For Students In Hindi 2020.

Top 50 Motivational Quotes For Students In Hindi 2020


हारने वालों का भी अपना रुतबा होता है ।

मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल है नहीं ।।

Motivational Quotes For Students In Hindi
Motivational Quotes

Some Related Topics:-

Student's Motivational Quotes

Inspiring Quotes For Students


Here Top 50 Best Motivational Quotes In Hindi 2020 For Students Success Which Inspire You, Motivate You, Educate You And For A Good Meaningful Life.


Motivational Quotes For Students Success In Hindi

#1

जीने का बस यही अंदाज़ रखो

जो तुम्हे ना समझे उसे नजरअंदाज रखो।।

#2

सब्र करने वाले को सबसे ज्यादा आजमाया जाता है !!

#3

माना कि आप

किसी का भाग्य नहीं

बदल सकते, 

लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर किसी का मार्ग-दर्शन तो कर सकते हैं।

#4

भगवान कहते हैं जीवन में कभी मौका मिले तो-----

"सारथी" बनना, 

  स्वार्थी नही।।

#5

अपने खिलाफ बाते खामोशी से सुन लो

यकीन मानो वक़्त बेहतरीन जवाब देगा ।।

#6

कोई सपना असंभव नहीं होगा

बस इरादों में जूनून 

और खुद पे भरोसा होना चाहिए।।

#7

किसी ने धूल क्या झोकी आंखो में,

कमबख्त पहले से बेहतर दिखने लगा ।।

#8

दूसरों के दम पर उछलने वाले सिक्के नहीं है हम

खुद के दम पर चलने वाले इक्के है हम ।।

#9

ज़िन्दगी में ऐसा कुछ काम करो

की

लोग आप के नाम को 

फेसबुक पर नहीं गूगल पर सर्च करें।।

#10

पहला कदम ही हमेशा सबसे कठिन होता है ।।

#11

मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगो के हिस्से में आती है 

क्योंकी वहीं लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है ।।

#12

हारो भी तो ऐसे हारो लोगों की जबा पे

दूसरे की जीत से ज्यादा चर्चा तुम्हारी हार के हो।।

#13

ज़िन्दगी में लेकर कई रास्ते

घर से निकले अपने सपनों के वास्ते

#14

भटकना तुम्हारा नियति नहीं 

तुम्हारा चुनाव है ।।

#15

किसी भी इंसान की इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प उसे भीखारी से उसे राजा बना सकती है ।।

#16

किस्मत का तो मुझे पता नहीं 

पर मेहनत करने से सब कुछ मिल जाता है ।।

#17

नहीं चाहिए किसीका साथ,

सिर पर रहें पिता का हाथ !!

#18

उसुलों पर चलने वालों लोगो को अक्सर लोग घमंडी कहते है ।।

#19

एक बात समझ लीजिए उड़ान के लिए पंखों की नहीं 

आपको हौसलों की जरूरत है ।।

#20

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है ।।

#21

जब खुद पे यकीन होगा 

तो मेहनत का फल बेहतर नहीं 

बेहतरीन होगा ।।

#22

शख्स बनकर नहीं,

बल्कि

शख्सीयत बनकर जियो,

क्योंकि

शख्स एक दिन विदा

हो जाता है,

शख्सीयत जिंदा रहती हैं।।

#23

उजड़ा उजड़ा सा, हर शहर लगता है,

हमें तो ये, कुदरत का कहर लगता है!!

#24

मंजिल पाने की उम्मीद कभी मत छोडिये,

क्योंकि अक्सर सूरज के डूबने के बाद ही दोबारा सवेरा होता है !!

#25

मेहनत कुछ ऐसे करो,

कि किस्मत भी तुम्हारा साथ

देने के लिये मजबूर हो जाये !!

#26

हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,

लेकिन हर सफलता के पीछे का कारण कोशिश ही होती है ।

इसलिए कभी कोशिश करना न छोड़ें।।

#27

"दिल बड़ा होना चाहिये,"बाते तो सब बड़ी बड़ी करते हैं।।

#28

“सोच ये ना रखें की  मुझे रास्ता अच्छा मिले, बल्कि

ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए;

क्यूँकि जो अपने कदमों की काबिलियत  पर विश्वास रखते हैं,

वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है!”

#29

जीवन जागने के लिए हैं,

अगर सोते रहोगे,

तो खुद को खोते चलो जाओगे ।।

#30

समय एक ऐसी गाड़ी है,

 जिसमें ब्रेक नहीं और रिवर्स गियर भी नहीं हैI

     इसलिए

वक्त सबको मिलता है, 

जिंदगी बदलने के लिए पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए

#31

हर खुशी के मायने अलग होते है,

हर किसी को याद करने के फसाने अलग होते है,

अगर आप किसी को चाहो अगर एक मिल जाएं,

तो ज़िन्दगी जीने के तराने है अलग होते है ।।

#32

जो चाहा वो मिल जाना सफलता है . 

जो मिला उसको चाहना प्रसन्नता.

#33

जब कोई सफल हो जाता है तो तो उसको किस्मत मत कहो,

क्योंकी जब वो काम कर रहा होता है तो तब आप सो रहें होते है ।।

#34

हमेशा टूटने का मतलब खतम होना नहीं होता,

कभी कभी टूटने के बाद ही ज़िन्दगी शुरू होती है ।।

#35

जिसने काम किया उसका काम बोलता है ,

और जिसने काम नहीं किया वो सिर्फ बोलता है ।।

#36

जरूरत से ज्यादा आराम और जरूरत से ज्यादा प्यार इंसान को अपाहिज बना देता है ।।

#37

उस इंसान से दूरी बना के रखीए जिसको अपनी कमिया कभी नजर न आती हो ।।

#38

पलट कर जवाब देना बेशक गलत है,

लेकिन जवाब न दो तो लोग बोलने कि हदें भूल जाते है ।।

#39

सफलता का कोई रहस्य नहीं ये केवल पूरी तैयारी, कड़ी मेहनत और लगातार संघर्ष का परिमाण है ।।

#40

उम्र थका नहीं सकती, ठोकरें गिरा नहीं सकती,

अगर जिद हो जीतने की हार भी आपको हरा नहीं सकती ।।

#41

दुनिया का सबसे बड़ा गुरु वक़्त होता है,

जो आपको सब कुछ सिखा देता है ।।

#42

जब दर्द और कड़वी बातें दोनों सहन होने लगे,

तो समझ लेना जीना आ गया ।।

#43

उन्हें छोड़ देना उचित है जिन्हे आपके होना का कीमत ही ना हो ।।

#44

मां भले ही पढ़ी लिखी ना हो,

लेकिन दुनिया को सबसे जरूरी बाते मां ही सिखाती है ।।

#45

जब कोई काम नहीं कर रहे होते हो तो घड़ी की तरफ देखिए और जब कोई काम कर रहे होते हो घड़ी की तरफ मत देखिए ।।

#46

कदम, कसम और कलम दोनों सोच समझ कर है उठानी चाहिए।।

#47

अगर एक इंसान एक ही संबक आपको दो बार सिखाए तो गलती उसकी नहीं आपकी है ।।

#48

थोड़ा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है ।।

#49

अगर आप एक खुशहाल जीवन जीना चाहते है तो अपने आप को उद्देश्य से बाधिएं ना को लोगों से ।।

#50

जो सभी का मित्र होता है 

वो किसी का मित्र नहीं होता है ।।


Final words:-


मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे

अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!


You Can Also Reach Me:-

AKC MOTIVATION
AKC MOTIVATION


Follow Me On Facebook:-

Facebook


Follow Me On Instagram:-

Instagram


Follow Me On YouTube:-

Youtube


Follow Me On Twitter:-

Twitter


Follow Me On Linkedin:-

Linkedin


Author Bio:-


हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं 


मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल http://akcmotivation.blogspot.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..


धन्यवाद।


Thank You So Much


Some Other Topics By AKC MOTIVATION


Motivational Quotes About Life In Hindi

Inspirational Thoughts In Hindi

Inspirational Quotes About Life In Hindi

Motivational Quotes By Famous Personalities

Motivational Quotes In Hindi For Success


Post a Comment

0 Comments